Advertisement
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक पुलिसकर्मी रंगे हाथों 40 हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। जिले के कोतवाली थाना में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को लोकायुक्त ने छापा मार कार्रवाई कर पकड़ा है। पुलिसकर्मी पर आरोप है की सब-इंस्पेक्टर ने एक दुकानदार से चोरी की एफआईआर दर्ज करने के बदले में उससे 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत दूकानदार ने लोकायुक्त पुलिस से कर दी थी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने रविवार शाम 7 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की कोतवाली थाना क्षेत्र के परसौना में खाद बीज की दुकान चलाने वाले प्रहलाद शाह ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत की थी। उसका कहना था कि कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक द्विजराज सिंह ने चोरी की एफआईआर दर्ज करने के बदले में 60 हजार रुपए की मांग की हैं। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पहले से घेराबंदी कर के रखी थी। जैसे ही प्रहलाद शाह ने रिश्वत के रुपए एएसआई द्विजराज सिंह को दिए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जानकारी के अनुसार इस अपराध में एक अन्य आरोपी भी शामिल है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |