Advertisement
शहीद बेटे के मेडल चोरों का पता लगाने पुलिस मांगती है रिश्वत
शहीद एकलौते बेटे के चोरी गए मेडल का पता लगाने के लिए पुलिस रुपए मांगती है। दो साल हो गए चोरी को, लेकिन पुलिसकर्मी कहते हैं कि रुपए दो, तो खोज निकालेंगे। यह गंभीर आरोप सेना में कैप्टन रहे देवाशीष की मां निर्मला शर्मा ने लगाए हैं। मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसकी जांच एएसपी जोन-2 को सौंपी है।
एएसपी जोन-2 प्रशिक्षु आईपीएस मयंक अवस्थी के अनुसार बी-149, शाहपुरा निवासी निर्मला शर्मा सिरेमिक पॉट बनाने का काम करती हैं। उनका कहना है कि 21 अक्टूबर 2014 को चोर घर से उनके बेटे देवाशीष को मिले कीर्ति चक्र और वीरता चक्र चुरा ले गए थे।
उन्होंने आरोप लगाए कि मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी मेडल ढूंढने के लिए पैसे मांगते हैं। मामला सामने आने के बाद गुरुवार को गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर एएसपी अवस्थी ने पीड़िता के घर जाकर रात में मुलाकात की। एएसपी ने बताया कि मामले में खातमा लग चुका है, लेकिन हम मामले की दोबारा से जांच कर रहे हैं।
पीड़िता ने जो भी आरोप लगाए हैं। हम उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं। अगर कोई भी इसमें दोषी पाया गया, तो उसकी खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम उनके साथ हैं। उन्हें आगे कोई भी परेशानी नहीं आने देंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |