Advertisement
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के काठपोरा इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सेना और पुलिस दोनों इस ऑपरेशन में साथ में मौजूद हैं। हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें की बीते 24 जुलाई को भी कुलगाम के रामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं कुछ दिन पूर्व आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती हुए दो नवयुवकों से उनके माता-पिता द्वारा की गयी भावुक अपील के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। नदीम अब्बास भट (18)और काफिल मीर (19) एक पखवाड़े पहले ही लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार नदीम अब्बास भट कैमोह के राशिपुरा का और काफिल मीर मीरपुरा का निवासी थे। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस एवं सेना ने कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में एक घेराबंदी की थी, जहां उन्हें दो आतंकवादियों के छिपे होने का अंदेशा था। आधी रात को कुछ देर तक मुठभेड़ चली और सुरक्षाबलों ने उस मकान की घेराबंदी मजबूत कर दी। इस दौरान पता चला कि इन दोनों आतंकियों की नई भर्ती हुई है। इसके बाद उनके माता-पिता को बुलाया गया और उनसे अपील कराई गई, जिसके बाद दोनों ने सरेंडर कर दिया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |