Advertisement
शक सम्वत 1944
विक्रम सम्वत 2079 श्री नल
मास आषाढ
तिथि पूर्णिमा - 24:08:29 तक
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा - 23:19:04 तक
करण विष्टि - 14:05:32 तक, बव - 24:08:29 तक
पक्ष शुक्ल
योग एन्द्र - 12:44:12 तक
वार बुधवार
सूर्योदय 05:31:46
सूर्यास्त 19:21:30
चन्द्र राशि धनु - 28:33:16 तक
ऋतु वर्षा
शुभ समय (शुभ मुहूर्त) अभिजीत कोई नहीं
दिशा शूल उत्तर
राहु काल 12:17:41 से 14:00:00 तक
सुझाव- दर्पण में अपना चेहरा देखकर तथा शिवजी को प्रणाम कर घर से निकलें।
----------------
दिन का चौघड़िया
=======
परम्परागत रूप से चौघड़िया का उपयोग यात्रा के मुहूर्त के लिए किया जाता है
लाभ -उन्नति 05:28 ए एम से 07:11 ए एम
अमृत -सर्वोत्तम 07:11 ए एम से 08:53 ए एम
काल -हानि 08:53 ए एम से 10:35 ए एम
शुभ -उत्तम 10:35 ए एम से 12:18 पी एम
रोग - मंगल 12:18 पी एम से 02:00 पी एम
उद्वेग -अशुभ 02:00 पी एम से 03:43 पी एम
चर -सामान्य 03:43 पी एम से 05:25 पी एम
लाभ -उन्नति05:25 पी एम से 07:07 पी एम
टिप्पणी -१२ घण्टे की घड़ी दिल्ली के स्थानीय समय के साथ और सभी चौघड़िया मुहूर्त!
==============================
राशिफल-
========
मेष
जो लोग कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं,उन्हें उसमें घबराना नहीं है,क्योंकि यह उनके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी निवेश को करने से लाभ होगा, इसलिए दिल खोलकर करें। आपका कोई रुका हुआ कार्य आपकी परेशानी का कारण बनेगा,इसलिए आपको अपने रुके हुए कार्यों की भी सुध बुध लेनी होगी।
वृष
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि उनकी कुछ अटकी हुई व चलती हुई योजनाएं फिर से रुक सकती हैं,जिसके कारण उनके काम की गति प्रभावित होगी। आपको दूसरों के कामों से ज्यादा अपने कामों पर ध्यान लगाना बेहतर रहेगा। आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और नौकर चाकरों के सुखों में भी आज वृद्धि होगी।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। जो लोग किसी नए व्यवसाय को कर रहे हैं,उन्हें अपने मन में छोटे या बड़े की भावना नहीं रखनी है क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। यदि बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ समस्याएं आ रही थी,तो उन्हें अपने किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। पिताजी आपके ऊपर कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा सकते हैं, जिनको पूरा करने में आप सफल रहेंगे।
कर्क
आज का दिन आपके सामने लाभ के कई अवसर लेकर आएगा,लेकिन आपको उन्हें पहचानकर उन पर अमल करना होगा,तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। बिजनेस कर रहे लोग दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे,जिसे देखकर उनके परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है,जिससे आपका धन खर्च बढ़ेगा। दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी में भी कर सकते हैं,लेकिन उसमें आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर जो चिंता बनी हुई थी,तो वह समाप्त होगी,क्योंकि ससुराल पक्ष से आपको पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई गलती हो सकती है,जिसके लिए आपको माफी भी मांगनी पड़ेगी। आपका अपने परिवार के सदस्यों के प्रति व्यवहार कुछ कठोर रहेगा,जिसके कारण बच्चे आपसे नाराज हो सकते हैं।
कन्या
आज आप अपने प्रियजनों की सेहत के प्रति चिंतित रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को उनका कोई साथी अपनी बातों में बहला-फुसलाकर कार्य नहीं करने देगा,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। यदि आपने पहले कभी निवेश किया था,तो वह आज आपको दुगना होकर वापस मिलेगा। संतान की शिक्षा से संबंधित आप कुछ समस्याओं को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।
तुला
आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आप अपने दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं,लेकिन यदि आप साझेदारी में किसी काम को कर रहे हैं,तो उसमें आपको नियम व शर्तें रखनी होगी,नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। यदि नौकरी में कार्यरत लोगों का कोई लड़ाई झगड़ा हो,तो उसमें उनको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी,
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको व्यवस्थाएं में जूनियर से काम निकलवाने के लिए कोई ठोस प्लान तैयार करना होगा,नहीं तो वह आपको अपनी बातों में फंसा सकते हैं। आपको यदि कोई निर्णय लेना हो,तो शीघ्रता और भावुकता में बिल्कुल ना लें,नहीं तो वह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। आपको जीवनसाथी से चल रही लड़ाई झगड़े को आपसी सूझबूझ से निपटाना होगा,नहीं तो वह लंबी खिंच सकती है।
धनु
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आपका कोई जरूरी काम बन सकता है, जिसके लिए आप अभी तक परेशान थे। आप किसी नए कार्य को करेंगे,तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी माता पिता के आशीर्वाद से आपकी खोई हुई वस्तु भी प्राप्त हो सकती है।
मकर
आज का दिन आपके लिए कई प्रकार की उलझनें लेकर आएगा, जिनको लेकर आपका मन परेशान रहेगा और किसी कार्य में नहीं लगेगा। दूसरी ओर कार्यक्षेत्र में भी आपको जल्दबाजी में किसी कार्य को नहीं करना है,नहीं तो वह गलत हो सकता है,जिसके बाद आपको अधिकारियों से डांट भी खानी पड़ सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रह सकता है। आपको मंजिल तक पहुंचने के लिए अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है,लेकिन यदि इसमें आपको किसी के साथ की आवश्यकता होगी। भाई बंधु आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद परेशान कर सकता है,लेकिन उसमें आपको समझौता करना पड़ेगा तभी फैसला आपके पक्ष में आएगा। कारोबार कर रहे लोगों के लिए किसी की सलाह कारगर सिद्ध होगी।
मीन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपकी कोई खोई हुई चीज आपको प्राप्त हो सकती है,जिसके लिए आप परेशान रहेंगे। आपका कोई परिचित आपसे लंबे समय बाद मेल मिलाप कर सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनकी वाणी मान-सम्मान दिलवाएगी,जिसके कारण प्रत्येक व्यक्ति उनसे मित्रता रखने की चेष्टा करेगा,लेकिन आपके कुछ शत्रु भी पनप सकते हैं,
=====================
आचार्य आशु जी
9899606198
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |