Advertisement
देश में बिगड़ते माहौल के बीच अब एक और नफरत से भरा वीडियो सामने आया है, जहां अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जो भी जो नूपुर का सिर कलम करेगा उसे अपना मकान दूंगा। इससे पहले देश में दो-दो टारगेट किलिंग के मामले सामने आ चुके है, जहां नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल और अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे को धमकी देने के बाद मौत के घाट उतार दिया गया था और इस बीच खादिम साहब के ये शब्द देश में और तनाव पैदा कर सकते है। करीब दो मिनट पचास सेकंड के इस नफरती विडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का हवाला देते हुए सलमान चिश्ती खुलेआम नूपुर शर्मा का कत्ल किये जाने की धमकी दे रहा है। वीडियो में सलमान चिश्ती ने कहा, “वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान। बता दे, इससे पहले उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के दौरान और उसके बाद आरोपी रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद ने भी कुछ ऐसा ही वीडियो बनाया था।इस वीडियो के वायरल होने के बाद अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने बताया कि इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बेहद सख्त है, वीडियो में सलमान चिश्ती नशे की हालत में नजर आ रहा है, उसकी तलाश की जा रही है। टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा था कि भारत के मुस्लिम देश में कभी भी तालिबानी मानसिकता को कबूल नहीं करेंगे, कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है, विशेष रूप से इस्लाम में सभी शिक्षाएं शांति के स्त्रोत के रूप में कार्य करती हैं
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |