Advertisement
कोलार के मनीष टीगल पर मामला दर्ज
गुना की जिला होमगार्ड कमांडेंट सुमन बिसौरिया को शादी के नाम पर धोखा देने और दहेज की मांग करने के मामले में पुलिस ने कोलार निवासी एक युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुना कैंट थाना प्रभारी अरविंद वाजपेयी ने बताया कि होमगार्ड कमांडेंट सुमन बिसौरिया ने शिकायत की थी। इसकी जांच की तो सही पाई गई। भोपाल के कोलार रोड निवासी मनीष टीगल से उनकी शादी का रिश्ता पक्का हुआ था। गुना में ही एक निजी होटल में मंगनी की रस्म भी हो गई थी। लड़की पक्ष की तरफ से युवक के कई सारे उपहार भी दिए गए थे। लेकिन अचानक बात बिगड़ गई। युवक दहेज की मांग करने लगा। लड़की पक्ष पर लगातार दबाव बनाया गया। जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो मनीष ने दूसरा विवाह कर लिया।
पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मंगेतर मनीष टीगल एवं होने वाले सास, ससुर रवि टीगल और विद्या देवी के खिलाफ धारा 420 एवं दहेज एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |