Video

Advertisement


कोलार में पार्षद और बिल्डिंग परमिशन शाखा का कारनामा
कोलार  पार्षद और बिल्डिंग परमिशन शाखा का  कारनामा

 

 

1200 के प्लाट पर पांच मंजिल 

कोलार क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा नियम ताक पर रखकर धड़ल्ले से भवन निर्माण जारी है। जबकि शहर में नगर निगम द्वारा आए दिन अवैध निर्माण ढहाए जा रहे हैं। इसके बावजूद अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल वार्ड 80 के  सार्इंनाथ ए सेक्टर में अस्सी फीट रोड पर नियम ताक पर रखकर 1200 प्रतिवर्गफुट के प्लॉट पर पांच मंजिला भवन का निर्माण बिल्डर द्वारा किया जा रहा है। यह क्षेत्र रेसीडेंसियल है इसके बावजूद पार्किंग स्थल की जगह दुकानें भी बनाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि उक्त बिल्डर्स प्रकाश सबनानी ने नगर पालिका के समय बिल्डिंग परमीशन ली थी, उस समय नगर पालिका में धड़ल्ले से बिल्डिंग परमीशन जारी हुर्इं थी। इसीका लाभ बिल्डर उठा रहे हैं। बिल्डरों के झांसे में भोले-भाले ग्राहक फंस रहे हैं। बताते हैं स्थानीय पार्षद और नगर निगम की मिलीभगत से इस गलत काम को अंजाम दिया गया है। 

बिल्डिंग परमीशन शाखा में सांठ-गांठ के चलते  उक्त बिल्डर ने  नगर निगम के  अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय पार्षद से तालमेल बनाया और इस काम को अंजाम दे दिया हैं। नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। जबकि यहां अस्सी फीट सड़क है, जहां से सैकड़ों लोगों के आने-जाने का रास्ता है।

बिल्डर ने पार्किंग की जगह में बना दिए फ्लैट

कोलार क्षेत्र के प्रियंका नगर साहू आटा चक्की के पास कृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर द्वारा फ्लैट बनाए जा रहे हैं। यहां बिल्डिंग परमीशन के मुताबिक 24 फ्लैट निर्माण की इजाजत मिली है, लेकिन उक्त बिल्डर बीडी चौरसिया, नितिन त्रिवेदी और अनुराग श्रीवास्तव ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में पार्किंग और छत पर भी फ्लैट तानना शुरू कर दिया है। रहवासियों ने पार्किंग की जगह में फ्लैट के निर्माण का विरोध किया है। इस संबध में रहवासियों ने जोनल अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को शिकायत भी की है।

खरीददार हो रहे परेशान : गौरतलब है कि क्षेत्र में बिल्डिंग परमीशन शाखा के नियमों का सरेआम उल्लघंन किया जा रहा है। बिल्डिंग परमीशन के आधार पर निर्माण नहीं किया जा रहा, बल्कि उससे कहीं ज्यादा जमीन का उपयोग और भवन बनाए जा रहे हैं। खरीददार इन बिल्डरों के चंगुल में फंस रहे हैं,जो फ्लैट खरीदने के बाद बिल्डरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।बताया जा रहा है कि बिना अधिकारियों के परमीशन के अवैध निर्माण या नियमों को दरकिनार नहीं किया जा सकता। इसमें अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है।

कृष्णा कॉम्प्लेक्स निवासी महेश अहेलिया और कमलेश चौरसिया ने बताया बिल्डर द्वारा पार्किंग की जगह पर फ्लैट बनाए जा रहे हैं,जो नियम के विरुद्ध है। इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की गई है।पार्किंग में फ्लैट बनने से वाहन खड़े करने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। जबकि इसकी परमीशन और नक्शें में जिक्र तक नहीं किया गया।

 

Kolar News 3 October 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.