Advertisement
हांगकांग के एक होटल में नौकरी देने का लालच देकर राजधानी के आठ युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है।
नयापुरा, कोलार निवासी 28 वर्षीय दीपांकर तिवारी मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। पहले वे दुबई की एक होटल में काम करते थे। दीपांकर के मुताबिक एक अखबार में उन्होंने हांगकांग की होटल में नौकरी का विज्ञापन देखा। इसमें दिए गए शाहपुरा स्थित एक बंगले के पते पर वे पहुंचे तो वहां इंटरव्यू चल रहे थे। यहां उनका चयन हो गया। इंटरव्यू ले रही महिला ने उन्हें जेट से हांगकांग के टिकट लेने के लिए कहा। आठ युवकों ने 30 सितंबर के लिए टिकट बुक कर दी। वीजा दिलवाने के बहाने उनसे पासपोर्ट ले लिए गए। मंगलवार रात उन्हें पता चला कि टिकट कैंसिल हो गए हैं। जेट एयरवेज से संपर्क करने पर पता चला कि आठों युवकों के टिकट का रिफंड मुंबई में हुआ है। आठों युवकों ने शाहपुरा थाने पहुंचकर शिकायत की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |