Advertisement
पार्टनर बनाने के नाम पर 34 लाख हड़पे
प्रॉपर्टी में बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर दो जालसाजों ने 34 लाख रुपए की ठगी कर दी। एक जमीन पर प्लॉटिंग के बाद मुनाफे में बराबर की हिस्सेदारी का दावा किया गया था। गुनगा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
टीआई नरेंद्र कुलस्ते के मुताबिक करीब चार महीने पहले इटारसी निवासी राजकुमार, केहर सिंह और राजनाथ ने शिकायत की थी। आवेदन के मुताबिक त्रिलंगा निवासी शैलेंद्र पुरिया से उनकी पहचान थी। शैलेंद्र ने उन्हें कोलार निवासी रघुवीर दांगी से मिलवाया था। दावा किया था कि कोलार की एक महिला की तीन एकड़ जमीन वे दोनों मिलकर खरीद रहे हैं। यहां प्लॉट काटकर बेचे जाएंगे। पार्टनरशिप कर लो तो मुनाफे में बराबर की हिस्सेदारी मिलेगी। झांसे में आए तीनों व्यक्तियों ने आठ जुलाई 2014 को जमीन खरीदने के लिए उन्हें 34 लाख रुपए दे दिए। रकम लेने के कुछ दिनों बाद शैलेंद्र और रघुवीर प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू करने के नाम पर टालने लगे। कुछ महीनों बाद मोबाइल फोन भी बंद कर लिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |