Advertisement
शाहपुरा में रहने वाले एक व्यवसायी को रेलवे में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति ने प्लॉट देने के नाम पर 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी बीना में रेलवे में नौकरी करता है। आरोपी अपने भाई के साथ ठगी की रकम लेने भोपाल आया था और ओल्ड अशोका गार्डन स्थित होटल पलक में बैठकर सौदा किया था।
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। अशोका गार्डन टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि आशीष दत्ता पिता एनपी दत्ता (28) अमलतास परिसर शाहपुरा में रहते हैं। पेशे से व्यवसायी आशीष ने 2015 में बीना में एक प्लॉट का सौदा जितेन्द्र यादव से किया था।
जितेन्द्र रेलवे में नौकरी करता है और बीना में पदस्थ है। जितेन्द्र ने भाई बृजेन्द्र के साथ मिलकर भोपाल में फरियादी से प्लॉट का सौदा किया। अनुबंध होने के बाद फरियादी ने 15 लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। इसके आद आरोपियों ने उक्त प्लॉट को किसी अन्य को बेच दिया। टीआई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बीना भेजी जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |