Advertisement
इंदौर पुलिस से पूरा प्रदेश गुस्सा है। दरअसल इंदौर पुलिस कि एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे दो युवको को बुरी तरह से पीट रहे है। घटना रावजी बाजार थाने के हाथीपाला की है। जब पुलिस युवको को मार रही थी। तब वहां मौजूद लोगो ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं।। आश्चर्य की बात ये है की इससे पहले भी इंदौर पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दो पुलिस वाले ने एक शराबी को पीटा था। उसके बाद वीडियो वायरल होते ही। पुलिस कमिश्नर ने दोनों को ड्यूटी से हटा दिया।
बताया जा रहा है की घटना इंदौर के रावजी बाजार की है। FIR के अनुसार बाखल इंदौर का रहने वाला सुभम सेन वाइन शॉप चलाता है। सुभम का कहना है की महेश गार्डन के रहने वाले अरुण सोनी, कृष्णा सोनी , अक्षय राठौर का झगड़ा उसकी दुकान पर काम करने वाले भास्कर से डिस्पोज़ल गिलास मांगने पर हो गया था। जिस पर वो तीनो गाली देने लगे और तीनो ने भास्कर को बहुत मारा । सुभम बचाव करने गया तो वे तीनो उसपर भी हावी हो गए । शुभम ने तुरंत पुलिस को बुलाय , पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस तीनो को समझा रही थी मगर अरुण सोनी, कृष्णा सोनी और अक्षय राठौर पुलिस से भीड़ गए। जिस वजह से पुलिस ने तीनो को लात घुसे से खूब पीटा। यह पूरा वाकया वहां खड़े लोगो ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो वायरल कर दी। फिलहाल पुलिस ने तीनो अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। और उनके खिलाफ केस दर्ज़ भी हुआ है। हालांकि अब देखना होगा की पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद, अब अधिकारी इन पुलिस वालो पर क्या कार्यवाही करती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |