Advertisement
कमर्शियल टैक्स विभाग ने एसपीएस बिल्डकॉन की साइट से जब्त 100 टन सरिया नीलाम करके 24 लाख रुपए जुटाए। इसके साथ ही डेवलपर्स से 17 लाख भी वसूले गए। कुल 41 लाख रुपए की वसूली की गई।
एसपीएस बिल्डकॉन ने दिल्ली के मशहूर यूनीटेक मॉल का निर्माण किया था। कोलार रोड पर भी ये यूनी होम्स के नाम पर रेसिडेंशियल कम कमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इसके मालिक खनूजा ब्रदर्स बताए जा रहे हैं। कमर्शियल टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर सुनील मिश्रा ने बताया कि डेवलपर्स पर 13 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। बिल्डर इसकी अदायगी नहीं कर रहा था न ही विभाग के नोटिस का जवाब दे रहा था। इसके बाद नियमानुसार पहले चरण में चल संपत्ति कुर्क करके नीलाम की गई। बकाया टैक्स की वसूली के लिए विभाग अब डेवलपर्स की अचल संपत्ति कुर्क करके नीलाम करेगा। विभाग ने इसके साथ ही सीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी से 68 लाख रुपए की नकद वसूली की। वसूली और नीलामी की यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर नीरज श्रीवास्तव और सीटीओ युवराज पाटीदार ने की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |