Advertisement
कोलार निवासी एक लड़की के साथ एमपी नगर जोन-2 में लाइट हाउस शॉप के मालिक पर इंजीनियरिंग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में अजाक पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता उनके यहां दो साल से पार्टटाइम जॉब कर रही थी। आरोपी शाम को सभी के जाने के बाद अश्लील बातें और इशारे करता था।
अजाक डीएसपी दिनेश जोशी के अनुसार मूलतः होशंगाबाद निवासी 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा कोलार में रहती है। उसने बताया कि वह मकान नंबर-157 आदित्य एवेंन्यू एयरपोर्ट रोड लालघाटी निवासी 61 वर्षीय पवन राजपाल की एमपीनगर जोन-2 में लाइट हाउस में पार्टटाइम जॉब करती थी। पवन की हरकतों से तंग आकर उसने गत 31 अगस्त को जॉब छोड़ दिया था।
उसने बताया कि पवन उस पर बुरी नजर रखता था। वह शाम के समय नौकरों को किसी बहाने से बाहर भेज देता था। इसके बाद वह उससे अश्लील हरकत करने लगता था। शुरूआत में मैंने उन्हें समझाया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। अजाक पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर सोमवार को पवन को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
पीड़िता ने बताया कि गत दो माह से कुछ ज्यादा ही उनकी हरकतें बढ़ गई थी। उसने उन्हें उम्र का तकाजा देखते हुए समझने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। वे बातचीत में दो अर्थी शब्दों का उपयोग करते थे। किसी न किसी तहर से उसे छूने का प्रयास करते थे। आरोपी ने पुलिस को जांच के दौरान कई बार रुतवा भी दिखाया, लेकिन उसकी एक नहीं चली।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |