Advertisement
60 वर्षीय बुजुर्ग ने पत्नी को बनाया बंधक
कोलार में पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आरोपी 60 वर्षीय पति बातों में फंसाकर 56 वर्षीय पत्नी को हनुमानगंज के एक होटल में ले आया। तलाक की बात नहीं मानने पर वह उन्हें कमरे में बंधक बनाकर फरार हो गए। होटल में हो-हल्ला होने पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बेटे ने मां को छुड़ाया। पुलिस ने पति के खिलाफ बंधक बनाने और धमकाने का मामला दर्ज किया है।
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार राजहर्ष कॉलोनी कोलार निवासी आलोक गुप्ता एक निजी कंपनी में है। उनके साथ उनके 60 वर्षीय पिता कामता प्रसाद गुप्ता और 56 वर्षीय मां आशा गुप्ता रहती हैं। आलोक ने बताया कि शनिवार को पिता जबलपुर जाने का कहकर अपने साथ मां को बाइक पर लेकर चले गए थे।
रात को उन्हें हनुमानगंज के हमीदिया रोड स्थित होटल गोपी से फोन आया। उन्होंने बताया कि आशा को उनके साथ आए आए व्यक्ति कमरे में बंद करके भाग गए हैं। आलोक ने होटल पहुंचकर मां को छुड़वाया और पिता के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।
कामता प्रसाद जबलपुर जाने की जगह आशा को साथ लेकर यहां-वहां घूमते रहे। बड़े तालाब और वोट क्लब घूमने के बाद वे शाम को होटल गोपी पहुंचे। यहां रूम न 202 में वे ठहरे। आशा ने पुलिस को बताया कि जिंदगी में परेशान करने का आरोप लगाकर उनसे तलाक मांगा। वे समझी की पति मजाक कर रहे हैं, लेकिन वे तलाक की बात पर ही अड़े रहे। थोड़ी देर बाद वे होटल के कमरे का ताला लगाकर चले गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |