Advertisement
कोलार में हुआ हादसा, डायरेक्टर पर बनेगा केस
कोलार रोड स्थित एक सागर ग्रुप के निर्माणाधाीन प्रोजेक्ट में पोकलेन मशीन की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई।
कोलार पुलिस के अनुसार मोतीलाल पिता गौरीलाल (21) मूलत: सिवनी का रहने वाला था। वह कोलार क्षेत्र में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन (सागर गु्रप) के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट सागर ग्रीन हिल्स में ट्रैक्टर चलाता था। कल शाम को वह ट्रैक्टर में मलवा भरकर निकल रहा था, तभी पोकलेन मशीन के ड्राइवर ने उसको घुमा दिया। पोकलेन मशीन के खुदाई वाला हिल्सा घूमकर ट्रैक्टर ड्राइवर के सिर में लगा,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
मजदूरों का कहना है कि बिल्डर संजीव अग्रवाल ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। इधर खजूरी थाने के ग्राम फंदा कला निवासी 28 वर्षीय मोर सिंह पिता कमल सिंह की देर रात एक्सीडेंट में मौत हो गई है। वह बाइक से घर लौट रहा था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक की बाइक फिसलने से मौत हुई या किसी वाहन ने टक्कर मारी है। पुलिस मर्ग कायम कर शव का पीएम कराना शुरू कर दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |