Advertisement
वल्लभ भवन के अधिकारी दी जान से मारने की धमकी
कोलार में वल्लभ भवन के एक अधिकारी से करीब ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मकान के रिनोवेशन के लिए साढ़े 7 लाख रुपए दो मिस्त्रियों को दिए थे। आरोपी सिर्फ 4 लाख रुपए का काम करने के बाद भाग गए। इससे पहले काम पूरा करने की बात करने पर उन्होंने अधिकारी को जान से मारने की धमकी तक दी।
एसआई कोलार पीएल अहिरवार के अनुसार मकान नंबर-109/141 शिवाजी नगर निवासी सुशील द्विवेदी (58) वित्त विभाग, वल्लभ भवन में अधिकारी हैं। उनका कोलार के फाइन एवेन्यू में मकान नंबर-6 है। इसमें उन्होंने रिनोवेशन के साथ ही छत पर एक अतिरिक्त कमरा बनवाने के लिए मुन्ना लाल मालवीय और रामप्रवेश कुशवाहा से 7 लाख 35 हजार रुपए में सौदा किया था।
सुशील ने काम शुरू करने से पहले ही आरोपियों को पूरे रुपए दे दिए। आरोपियों ने करीब 3 लाख 96 हजार रुपए का काम भी किया, लेकिन इसे बंद कर दिया। सुशील ने जब उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने गाली-गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सुशील की लिखित शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |