Advertisement
शाहपुरा सी-सेक्टर में बंसल अस्पताल के पास कलेक्शन एजेंट से चार लाख रुपए की लूट करने वाले चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच व चूनाभट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रायसेन में डकैती की योजना बनाते हुए पकडे गए हैं। आरोपियों ने लूटी गई रकम में करीब 59 हजार बरामद किए जा चुके हैं।
एएपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह पौने ग्यारह बजे कलेक्शन एजेंट जगदीश यादव से चार लाख रुपए से भरा बैग लूटा था। जगदीश सीएमएस कंपनी के लिए काम करता है। आरोपी कलेक्शन एजेंट के बारे में जानकारी जुटाने के बाद गूगल मैप में सबसे अच्छे पाइंट की तलाश कर वारदात को अंजाम दिया था। एएसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायसेन में कशिश ढाबा के पास तीन युवक बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तीनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई।
बदमाश योजना में बाइक राइडिंग वालों को भी शामिल करते थे। पुलिस पूछताछ में डकैती की योजना बना रहे आरोपियों ने अपने नाम गुड्डू उर्फ रंजीत, आकाश डाबर व धीरज साहू निवासी दुर्गा नगर बताया। आरोपियों ने बताया कि वे पांच अगस्त को रायसेन में एक गुप्ता परिवार के यहां डकैती डालने गए थे, जहां उनकी बहू जाग गई और वे सफल नहीं हो सके थे। एएसपी ने बताया कि लूट धीरज, आकाश, रंजीत व शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लूट का टारगेट तय करने के बाद बाइक राइडिंग करने वाले को योजना में शामिल कर वारदात को अंजाम देते थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |