Advertisement
राजगढ़। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरेड़ी के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर राहगीर को सौंदते हुए एक कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में राहगीर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
सारंगपुर थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम सरेंडी निवासी कन्हैयालाल सोमवार सुबह खेत में जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी- 07-सी डी-8618 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार चालक प्रताप सिंह की भी मौत हो गई। वहीं, कार सवार सन्नी नाहर और सूरज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।दुर्घटना ग्रस्त कार प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के पीए ग्वालियर निवासी गोपीलाल वर्मा की बताई जा रही है। वहीं, हादसे में दोनों घायल भाजपा के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |