Video

Advertisement


फिल्म शूटिंग के सिलसिले में चंदेरी पहुंचे राजपाल यादव
Madhya Pradesh , Rajpal Yadav , reached , Chanderi ,  film shooting

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव अपनी आगामी फिल्म ‘घूंघट’ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ऐतिहासिक शहर चंदेरी पहुंचे हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग चंदेरी की खूबसूरत वादियों में चल रही है। शूटिंग के बीच अभिनेता ने परमेश्वर ताल स्थित प्राचीन शेषनाग लक्ष्मण मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के वातावरण को नमन करते हुए वहां कुछ समय शांति से बिताया।

 

राजपाल यादव मंदिर में काफी देर तक बैठकर भगवान के दर्शन करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने परिसर के अन्य मंदिरों में भी दर्शन किए और परमेश्वर ताल के सौंदर्य को निहारा। मंदिर की प्राचीनता, वास्तुकला और शांत माहौल ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। गौरतलब है कि फिल्म ‘घूंघट’ की शूटिंग 14 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 27 दिसंबर तक चलेगी। अभिनेत्री ईशा देओल अपनी शूटिंग पूरी कर लौट चुकी हैं, जबकि संजय मिश्रा और राजपाल यादव फिलहाल चंदेरी में मौजूद हैं।

 

अपने अनुभव साझा करते हुए राजपाल यादव भावुक और दार्शनिक अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत में आस्था और श्रद्धा से जुड़े अद्भुत व चमत्कारिक स्थल हैं। उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि बीते 25 वर्षों में उन्हें देश-विदेश के कई दिव्य स्थानों पर जाने का अवसर मिला। चंदेरी के इस मंदिर को उन्होंने बेहद दिव्य और पुरातत्व से भरपूर बताया और कहा कि जीवन की इस यात्रा में हम सब पर्यटक हैं, जिसे अच्छे कर्मों के साथ सुचारू रूप से पूरा करना चाहिए।

Priyanshi Chaturvedi 23 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.