Video
Advertisement
अपराध रोकने कोलार पर लगेंगे cctv
ci square
 
शालीमार,बीमाकुंज, बैरागढ़ चीचली में लगेंगे कैमरे
 
कोलार मेन रोड पर तीन जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए जाने हैं। इनका काम दो माह के अंदर पूर किया जाएगा। विभाग ने क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों का चयन कर लिया है। मेन रोड पर शालीमार गार्डन, बीमाकुंज रोड, बैरागढ़ चीचली में कैमरे लगाए जाएंगे।
इनके अलावा दानिशकुंज जैन मंदिर रोड और हिनौतिया आलम रोड पर कैमरे लगाए जाने की संभावना तलाशी जा रही है। चूंकि उक्त दोनों मार्ग से शहर की तरफ जाने का रास्ता है, यहां कैमरे लगाने से निकलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी।
 
दरअसल क्षेत्र में लूट, चोरी व अन्य घटनाओं के बाद अक्सर अपराधी पुलिस से बच कर आसानी से निकल जाते हैं। इसके चलते उपनगर के मेन रोड पर सीसीटीवी कैमरे आवश्यक हो चुके हैं। कैमरे जिन पोल पर फिट किए जाने हैं वह पोल लगाए जा चुके हैं।
 
पिछले छह माह में कोलार मेन रोड पर एक दर्जन से अधिक सड़क हादसे, लूट और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। यहां अक्सर देर रात में लोग भय के बीच आवागमन करते हैं। इसी तरह कई सड़क हादसों में वाहन चालक टक्कर मारकर रफूचक्कर हो जाते हैं। कैमरे लगने से ऐसे हादसों में दोषियों की पहचान करना व उन तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
 
मेन रोड पर शालीमार गार्डन, बीमाकुंज रोड, बैरागढ़ चीचली में कैमरे लगेंगे। दानिशकुंज जैन मंदिर रोड और हिनौतिया आलम रोड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस सीसीटीवी कैमरों के अलावा साइन बोर्ड भी लगाएगी। इनमें नो पार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग, आगे तिराहा/चौराहा, गति सीमा, आगे मोड़, स्पीड ब्रेकर, स्कूल, हार्न बजाना मना है जैसे लिखे बोर्ड शामिल हैं।
 
कोलार रोड  4 लेन हो गई है। सड़क की चौड़ाई बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के चलते 1300 पर कार यूनिट (पीसीयू) तक पहुंच जाता है ट्रैफिक। 11 किलोमीटर में किया गया है सड़क का चौड़ीकरण। 50 से ज्यादा मिनी व लो फ्लोर बस चलती है कोलार रोड पर। 
Kolar News 9 June 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.