Video

Advertisement


नेताओं कोलार आओ,कोलार की प्यास बुझाओ
congres-kolar-water

 

आज बूँद बूँद पानी को तरस रहे प्यासे कोलार में कांग्रेसजनो, रहवासियो,महिलाओंऔर व्यापारियो के साथ वार्ड न.80 और वार्ड 82 में राहुल सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे वरुण देवता की पूजा कर भगवान से पानी की समस्या के समाधान के लिए बीजेपी को सदबुद्धि की प्रार्थना की और  हस्ताक्षर अभियान,गांधीगिरी और लोगो को फूल देकर महापौर,सांसद और नगरनिगम अध्यक्ष को कोलार आने का निमंत्रण दिया और गुलाब के फूल को भोपाल के महापौर और सांसद तक पहुँचाने का अनुरोध किया।
युवाओ ने नारे लगाये की "महापौर सांसद कोलार आओ,प्यासे कोलार की प्यास बुझाओ"" यह प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान सुबह 9 बजे से 1 बजे तक चला ।जिसमे 1385 हस्ताक्षर कराये गए।इस प्रदर्शन में महिलओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर किये।इस अवसर पर राहुल सिंह राठौड़ ,दक्षिण पश्चिम के युवा नेता,अखिलेश जैन,NSUI नेता पंडित राहुल बबेले,अभय दुबे,वीरेंद्र शर्मा,दीपक अग्रवाल,बबलू भदोरिया,हेमंत पमनानी,अशोक कौशल सहित रहवासी उपस्तिथ थे। 
सदबुद्धि हवन और पानी के पाउच की दूकान लगाएंगे और 1100 गुलाब के फूल सौपेंगे;;;3 दिन बाद पानी के पाउच की दूकान लगाएंगे और जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता सदबुद्धि हवन कर भोपाल के  महापौर और सांसद से प्यासे कोलार की जनता के बीच में आके दौरे कर समस्या के समाधान का आमंत्रण देंगे।अगर फिर भी महापौर,सांसद 15 दिन में नही आये तो कोलार के घर घर से गुलाब के फूल इक्कट्ठे करके जनता के साथ कोलार पाइपलाइन पर प्रदर्शन कर गांधीगिरी से 1100 गुलाब के फूल सौपेंगे।।

Kolar News 9 May 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.