कटनी। जिले में माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुलुआ बड़खेरा में मंगलवार सुबह एक खाली मकान से आठ वर्षीय बच्चे का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। बच्चे के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। बताया गया है कि अज्ञात बदमाशों द्वारा बच्चे की हत्या कर उसके शव यहां फेंका गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
माधव नगर थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम कुलुआ बड़खेरा निवासी किशन कोल का आठ वर्षीय बेटा समीर कोल सोमवार शाम से लापता था। परिजनों द्वारा रातभर उसकी तलाश की गई। इसी दौरान मंगलवार तड़के ग्रामीणों ने उसके मकान से 100 मीटर की दूरी पर स्थित आवास योजना के खाली पड़े मकान में बच्चे का खून से लथपथ शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि बच्चे की बेरहमी से गला दबाकर हत्या की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया है। बच्चे के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसके चेहरे पर जलने का निशान भी पाया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।