भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना के 697 नये मामले सामने आए हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 91,427 हो गई है और प्रदेश में कोरोना से अब तक 1797 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राज्य में अब तक 67,711 मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंच गए हैं। वहीं बड़ी संख्या में नये संक्रमित मिलने से यहां सक्रिय मरीज बढ़कर 22 हजार के पार पहुंच गए हैं।
इंदौर की प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात जारी 2959 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 386 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। अब इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 17,547 और मृतकों की संख्या 467 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, राजधानी में मंगलवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 280 नये मरीज मिले हैं और दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उज्जैन में कोरोना के 31 नये मामले सामने आए हैं।
इन 697 नये मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल 91,427 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 17,547, भोपाल 13,711, ग्वालियर, 7825, जबलपुर 6441, मुरैना 2284, उज्जैन 2310, खरगौन 2441, बड़वानी 1466, नीमच 1550, सागर 1620, शिवपुरी 1669, खंडवा 1209, रतलाम 1523, मंदसौर 1178, धार 1451, विदिशा 1271, राजगढ़ 1047, देवास 976, भिण्ड 716, रीवा 1161, बुरहानपुर 618, रायसेन 991, सीहोर 1108, छतरपुर 867, दमोह 1103, नरसिंहपुर 1246, होशंगाबाद 932, बैतूल 1171, दतिया 985, शाजापुर 675, टीकमगढ़ 589, श्योपुर 675, कटनी 698, सतना 909, छिंदवाड़ा 743, झाबुआ 1027, अलीराजपुर 851, सिंगरौली 484, हरदा 648, सीधी 530, शहडोल 978, बालाघाट 561, पन्ना 382, गुना 477, आगरमालवा 308, अशोकनगर, 325, सिवनी 440, अनूपपुर 563, निवाड़ी 254, उमरिया 225, डिंडौरी 272 और मंडला 387 मरीज शामिल हैं।
वहीं, इंदौर-भोपाल में हुई छह मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1797 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 467, भोपाल 331, उज्जैन 83, बुरहानपुर 25, खंडवा 26, जबलपुर 113, खरगौन 34, ग्वालियर 86, धार 20, मंदसौर 14, नीमच 27, सागर 74, देवास 18, रायसेन 19, होशंगाबाद 23, सतना 23, आगरमालवा 06, झाबुआ 10, अशोकनगर 12, शाजापुर 08, दतिया 10, छिंदवाड़ा 14, सीहोर 23, उमरिया 03, रतलाम 30, बड़वानी 16. मुरैना 19, राजगढ़ 15, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 18, रीवा 18, गुना 12, हरदा 14, कटनी 11, सीधी 02, शिवपुरी 15, अलीराजपुर 09, भिंड 05, बैतूल 25, नरसिंहपुर 07, सिवनी 07, सिंगरौली 07, छतरपुर 20, विदिशा 27, दमोह 20, बालाघाट 01, अनूपपुर 06, शहडोल 12, निवाड़ी 01,मंडला 05 और पन्ना का एक व्यक्ति शामिल है।