Advertisement
दिल्ली के फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास 6 जनवरी की रात हुई पत्थरबाजी को लेकर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नदवी घटनास्थल से नहीं गए और आसपास मौजूद रहे, जबकि पुलिस अधिकारियों ने बार-बार जाने का आग्रह किया। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने इस मामले में 30 लोगों की पहचान की है और अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की हिंसा से जुड़ी है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके गए और 5 अधिकारी घायल हुए।
सपा नेता एस टी हसन ने कहा कि 100 साल पुरानी मस्जिद और दुकानों के अतिक्रमण के नाम पर हुई कार्रवाई के खिलाफ लोग विरोध कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ कानून को दोषी ठहराया। सोशल मीडिया पर खालिद मलिक नाम के व्यक्ति ने लोगों को इकट्ठा होने के लिए उकसाया था। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अब तक एक नाबालिग समेत 5 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |