Advertisement
वाराणसी में यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने रोजगार नीति और जी राम जी बिल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जी राम जी बिल के तहत 125 दिनों के भीतर रोजगार की गारंटी का प्रावधान किया है, ताकि प्रदेश के हर नागरिक को रोजगार के अवसर मिल सकें। पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सबको साथ लेकर चलना है और पार्टी ने रोजगार सृजन के लिए लगातार मेहनत की है। उन्होंने दोहराया कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है और किसी भी वर्ग या समुदाय के खिलाफ नहीं है।
पंकज चौधरी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के पीडीए का मतलब समय-समय पर बदलता रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कभी धर्मनिरपेक्षता तो कभी समाजवाद के नाम पर राजनीति करती है और अपने स्वार्थ के लिए एजेंडा बदलती रहती है, जिससे जनता में भ्रम पैदा होता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम है और पार्टी समाज के हर तबके को जोड़ने का काम करती है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |