Advertisement
ध्यान देने वाली तस्वीरें मध्य प्रदेश के मैहर से सामने आई हैं, जहां 1600 करोड़ की लागत से बनी बाणसागर नल जल परियोजना की पाइपलाइन आज तड़के फूट गई। पाइपलाइन फूटने के कारण सड़क का कुछ हिस्सा ऊपर उठ गया तो कुछ हिस्सा धंस गया, वहीं बहता पानी पास के सरकारी स्कूल के मैदान में भर गया, जिससे छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन फूटने का भयावह वीडियो भी बनाया।
बाणसागर नल जल परियोजना का उद्देश्य मैहर, सतना, कटनी, रीवा और शहडोल जैसे जिलों में शुद्ध पानी पहुंचाना था, लेकिन पाइपलाइन के फटने से लाखों लीटर पानी शासकीय महाविद्यालय के मैदान और छात्रावास में भर गया। इसके बावजूद प्रशासनिक अमला घंटों बाद पहुंचा। बताया गया कि सप्लाई की टेस्टिंग शुरू होने से पहले ही फेल हो गई। इस घटना ने परियोजना में संभावित भ्रष्टाचार और लापरवाही की पोल खोल दी है और सवाल खड़ा किया है कि सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को कब तक सफलतापूर्वक पूरा कर पाएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |