Video
Advertisement
बाहुबली भैया राजा की विधयक पत्नी आशा रानी गिरफ्तार
बाहुबली भैया राजा की विधयक पत्नी आशा रानी गिरफ्तार
शैफाली गुप्ता अपनी नौकरानी के अपहरण और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने बीजेपी विधायक आशा रानी को विधानसभा के मुख्य द्वार से गिरफ्तार कर लिया | अब तीन दिन तक पुलिस आशारानी से नौकरानी तिज्जी बाई के अपहरण और मौत के मामले में पूछ-ताछ करेगी | बिजावर से बीजेपी विधायक आशारानी सिंह और पुलिस के बीच दो घंटे से ज्यादा तक लुका छुपी चली और अंततः विधानसभा से लौटते वक्त सीएसपी राजेश भदौरिया और अमित सक्सेना की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया | ११ जनवरी २०१० से फरार चल रही विधायक आशारानी पर आरोप हैं कि उसने अपनी नौकरानी तीज्जी बाई का अपरहण कर उसे कोलर रोड स्थित यशोदा परिसर में रखा और उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया | इस कृत्य में आशा रानी के पति भैया राजा ने भी अहम् भूमिका निभाई | आशा रानी एक साल से ज्यादा से फरार थी और अपनी अग्रिम जमानत के प्रयास में लगी हुई थी | लेकिन जब उसे जमानत नहीं मिली तो अपनी विधायकी बचने की गरज से आशा रानी ने गुरुवार को भोपाल कोर्ट में जज के सामने पेश होना मुनासिब समझा | अदालत ने कोलर थाने से केस डायरी बुलवाई और अगले दिन ११ बजे कोर्ट आने को कहा लेकिन आशा रानी आज अदालत की बजाय विधानसभा में हाजरी लगाने पहुँच गई | पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो गिरफ्तार करने के लिए विधानसभा जा पहुंची | विधानसभा में अध्यक्ष इश्वर दास रोहाणी ने विधानसभा परिसर में पुलिस को आशा रानी को न गिरफ्तार करने के आदेश दिए | आशा रानी बीजेपी के ही एक विधायक की गाड़ी में लेटकर पुलिस से बचती-बचाती विधानसभा पहुंची थी | इससे पहले गुरुवार को भी आशा रानी अदालत में बुरखा पहन कर पहुंची थी | पिछले दो दिनों से आशा रानी एक कद्दावर बीजेपी विधायक के यहाँ छुपी हुई थी इस लिए पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी लेकिन आज जब आशा रानी का पुलिस से सामना हुआ तो उसने गाड़ी के शीशे चढ़ा लिए और गाड़ी से उतरने से ही इंकार कर दिया | बमुश्किल पुलिस उन्हें गाड़ी से उतारकर गिरफ्तार कर पाई हालाँकि आशा रानी इस दौरान खुद को निर्दोष बताती रही | मई २००७ में आशा रानी के यशोदा परिसर स्थित निवास पर उनकी नौकरानी तिज्जी बाई की जली हुई लाश मिली थी |लेकिन उस वक्त कोलर पुलिस ने मामले की लीपा-पोती कर दी थी | बाद में जब फैशन डिजानिंग की स्टुडेंट और भैया राजा और आशा रानी की नातिन बसुन्धरा बुंदेला की हत्या हुई तब उस मामले का भी खुलासा हुआ |आशा रानी के पति भैया राजा बसुन्धरा की हत्या की साजिश के जुर्म में भोपाल जेल में हैं | कोलर पुलिस ने नए सिरे से जाँच की तो तिज्जी बाई की मौत के मामले से भी पर्दा हट गया तो आरोपी राजनेता पति-पत्नी का असली चेहरा सबके सामने आ गया | आशा रानी को कोलार पुलिस ने अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया हैं | [कोलार]
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.