Video
Advertisement
कोलार तिराहे पर 90 फीट ऊपर चढ़ा शराबी
कोलार तिराहे पर 90 फीट ऊपर चढ़ा शराबी
क्रेन की मदद से उतारा गया कोलार तिराहे पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत एक सफाईकर्मी 90 फ़ीट ऊंचे टेलीफोन टॉवर पर जा चढ़ा। सफाईकर्मी को टॉवर पर खड़ा देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई ,सड़क पर चक्काजाम के हालात बन गए । भीड़ को देखकर सफाईकर्मी जोश में आ गया और टॉवर से कूदने की धमकी देने लगा ,तेज गर्मी के कारण टॉवर के टॉप पर पहुंचकर उसका सर चकरा गया ,बमुश्किल क्रेन की मदद से उसे उतारा गया । पुलिस को फोन पर किसी ने इस घटना की जानकारी दी ,सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सफाईकर्मी को नीचे उतरने के लिए मनाने लगी। लेकिन, समस्या तो तब पेश आई जब टॉवर पर चढ़ें सफाईकर्मी को नीचे उतरने में पसीने छूट गए। वह काफी घबरा रहा था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से उसे नीचे उतारा जा सका।नीचे उतारे जाने के बाद इस अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम सुरेश चौहान उर्फ़ शारुख खान है और भोपाल के दुर्गानगर, कोलार रोड पर रहता है। वह बैंक ऑफ इंडिया में सफाईकर्मी है।उसने बताया कि मंगलवार सुबह उसे सैलरी मिली थी , उसने जमकर शराब पी और नशे में उसका पत्नी से झगड़ा हो गया । बीवी से झगड़ने के बाद यह कोलार तिराहा स्थित बीएसएनल के टॉवर पर चढ़ गया। जिसे एक घंटे की मशक्क़त के बाद नीचे उतारा जा सका ।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.