Advertisement
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार सुबह सब्जी से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ड्रायवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित है। उन्हें हल्की चोट आई है लेकिन ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हादसे के बाद पुल पर कई किमी लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया।
जानकारी अनुसार गोभी से भरा ट्रक छिंदवाड़ा से बालाघाट सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। इस दौरान रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वैनगंगा नदी के पुल पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पुल पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही पुल पर जाम लग गया और पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। ट्रक में मौजूद ड्रायवर और क्लीनर ने किसी तरह खुद को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंग परस्ते और यातायात थाना प्रभारी संजू कामले ने घटनास्थल पहुंचकर पुल के बीचों बीच पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को क्रेन की मदद से हटाकर रास्ता खुलवाया। पुल पर लगभग 3 घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |