Video

Advertisement


केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने वाली छात्रा की ईलाज के दौरान मौत
betul,  Student suffering, gang rape, dies herself ,during fire treatment
बैतूल। बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंंगलवार शाम एक छात्रा ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। घटना में छात्रा 95 प्रतिशत तक जल गई है। हालत गंभीर होने पर उसे देर रात नागपुर रैफर किया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने तीन युवकों पर ज्यादती करने का आरोप लगाया था। पीडि़ता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने एक नाम और मोबाइल नंबर लिखकर गुनाहगारों को न छोडऩे की बात लिखी है। जबकि पीडि़ता की मां ने 3 आरोपियों के नाम बताए हैं। गैंगरेप का मुख्य आरोपी संदीप हिसाने को पुलिस ने अमरावती से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने दूसरे आरोपी नितेश नागले को भी पकड़ लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
 
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाने के चौकी गांव में रहने वाली 8वीं कक्षा में पढऩे वाली 14 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा ने मंगलवार शाम 6 बजे खुद को केरोसिन डालकर आग लगा ली। घटना के वक्त उसकी दोनों बहनें छत पर थी और माता पिता किसी काम से बाहर गए थे। घर से धुंआ निकलता देख परिजन और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां छात्रा को आग से झुलसते देखा। आग से छात्रा 95 प्रतिशत तक जल चुकी थी। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और छात्रा को लेकर रात 8 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना पाकर रात 9.30 बजे एसपी डीएस भदौरिया, एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने अस्पताल पहुंचकर छात्रा के बयान लिए। छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे रात 10 बजे नागपुर रैफर किया गया। नागपुर में ईलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने तीन लडक़ों पर अपनी जिंदगी खराब करने और ऐसा कदम उठाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। 
 
बताया जा रहा है दुष्कर्म करने के बाद आरोपी लगातार उसके ऊपर दबाव बना रहे थे और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी नाबालिग को दे रहे थे। इसी दबाव से परेशान छात्रा ने ये कदम उठाया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक आरोपी अजय की तलाश जारी है।
 
Kolar News 26 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.