Video

Advertisement


सिलेंडर की नली में लीकेज होने से भडक़ी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक
indore,   fire broke out,due to leakage, cylinder hose, burning house contents
इंदौर। शहर के राजमोहल्ला स्थित एक घर में सोमवार रात गैस सिलेंडर की नली लीकेज होने कारण आग लग गई। आग लगने के बाद सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ब्लास्ट से गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 
जानकारी के अनुसार राजमोहल्ला निवासी प्रिंस गौहर के घर सोमवार रात खाना बनाते समय हादसा हुआ। प्रिंस ने बताया कि खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर की नली से गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते टंकी का रेगुलेटर बाहर निकल गया, जिसके चलते टंकी में आग लग गई। टंकी में आग निकलती देख परिवार के लोग जान बचाने के लिए भाग कर घर से बाहर निकल आए। तभी जोरदार ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में आग लग गई। आवाज सुनकर आसपास के रहवासी भी मौके पर जमा हो गए। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस और फायर दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया। जल्द ही आग पर काबू  पा लिया गया लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
Kolar News 18 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.