Video

Advertisement


ओवरटेक करने के विवाद में युवक की हत्या तीन आरोपी गिरफ्तार
seoni,  Three accused arrested , killing youth, overturned
सिवनी। जिले के डूंडासिवनी थाना अंतर्गत बरघाट रोड पर सेलुआ घाटी में रविवार शाम को हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
डूंडासिवनी थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि रविवार शाम के समय मोटरसाइकिल पर सवार  अजय मरकाम, अंशुल गजभिये, नीतेश उइके व अंकित भलावी बरघाट से सिवनी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन ओवरटेक कर कट मारते हुये आगे निकला, जिससे अंकित भलावी की मोटरसाइकिल सड़क से नीचे उतर गई। मोटरसाइकिल को सड़क से नीचे उतरने पर अन्य साथी अजय मरकाम ने अपनी मोटरसाइकिल तेज गति से आगे बढ़ाते हुये पिकअप वाहन को रोका। पिकअप वाहन में जमीरूदीन पिता निजामुदीन उम्र 25 वर्ष, निवासी संतकबीर नगर उत्तरप्रदेश व वाहन चालक सलमान पिता शफीक खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया सवार थे। मोटरसाइकल पर सवार युवाओं ने इन दोनों के साथ मारपीट की। इस घटना में जमीरूदीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई। बताया गया कि इस घटना में सलमान खान को भी चोटे आई हैं। डूंडासिवनी पुलिस ने जमीरूदीन की हत्या के आरोप में तीन आरोपी क्रमश: अजय मरकाम, अंशुल गजभिये व नीतेश उइके सभी निवासी चूना भट्टी के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 323, 34 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। मृतक जमीरूदीन के शव का सोमवार  सुबह पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 
 
Kolar News 17 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.