Video
Advertisement
रहस्य बनी वैशाली की मौत
रहस्य बनी वैशाली की मौत
कोलार के नयापुरा स्थित बंजारी में रहने वाली वैशाली सिंह की मौत का रहस्य उजागर नहीं हो सका है। इसका कारण अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का नहीं आना है। लिहाजा इस मामले का खुलासा नहीं होने से युवती के परिजन बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। जबकि पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में मौत के कारणों का दूसरे दिन ही पता लग जाता है। वैशाली के पिता का आरोप है कि कोलार पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर रही है। जानकारों का मानना है कि वैशाली की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझेगी। हालांकि फिलहाल यह मामला उलझा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कोलार पुलिस लापरवाही बरत रही है। इसके चलते आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम नहीं हो पा रहा है। उधर युवती के परिजन अपनी बेटी की मौत के कारणों को जानने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इधर कोलार पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है।बेटी की मौत की सच्चाई जानने के लिए वैशाली के पिता संतोष कुमार सिंह थाने के अब तक कई चक्कर लगा चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया जा रहा है। यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इससे उन्होंने स्वयं जाकर पता किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं आई तो उन्हें पता लगा कि रिर्पोट बनकर तैयार है, लेकिन कोलार पुलिस लेने नहीं जा रही है।श्री सिहं का कहना है कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं की है। उसको मारा गया है। वह शिवनारायण अहिरवार से शादी करने के बाद से वह बेहद परेशान थी। वैशाली बताया करती थी कि उसके ससुराल वाले पैसों की मांग करते थे। उसका पति उससे कहता था कि तेरे बाप के दस लाख रुपए बचाए हैं वह लेकर आ। उसके ससुराल वालों ने मायके जाने को मना कर रखा था। इसलिए फोन पर वह अपनी मां को बताया करती थी कि वह परेशान है। बेटी की मौत के बाद से गृहमंत्री बाबूलाल गौर, एसपी औैर सीएसपी सबको आवेदन दिया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। एसपी कहते हैं मेडिकल रिपोर्ट आ जाए, इसके बाद सब ठीक हो जाएगा।कोलार पुलिस की लापरवाही के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही है।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.