उज्जैन। रूईगढ़ा के ग्राम पिपल्या टाह में रहने वाले वृद्ध पर दो भाइयों ने बुधवार सुबह तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। भेरूगढ़ पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर वृद्ध को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस हमले की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध भंवरसिंह पिता भेरूसिंह (60 वर्ष) निवासी पिपल्या टाह बुधवार सुबह घर में बैठे थे। उसी दौरान गांव के बहादुर सिंह व उसका भाई इंदरसिंह तलवार व कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और वृद्ध पर हमला कर दिया। इस घटना में वृद्ध के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। भंवरसिंह ने बताया कि आरोपियों की जमीन के पास उनकी जमीन है। आरोपियों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से तार फेंसिंग कर दी थी। कल शाम को तार हटाए तो सुबह उन्होंने तलवार व कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया।