Video

Advertisement


भोपाल के मांडवा में आग से पांच झुग्‍गियां राख
bhopal,  Five slums burnt, ashes in Mandwa, Bhopal
भोपाल ।  प्रदेश की राजधानी भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र से सटी झुग्‍गी बस्‍ती मांडवा में सोमवार रात आग लगने से पांच झुग्गियां राख हो गईं । इस दौरान एक गैस सिलेंडर में धमाका भी हुआ। आग में लोगों की पूरी जमी जमाई गृहस्‍थी जल गई।  मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक काफी हद तक आग स्‍थानीय लोगों के प्रयासों से काबू में आ चुकी थी। आग की सूचना पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और पार्षद गुड्डू चौहान भी मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने आग प्रभावितों को भोजन के साथ ही उनके रात ठहरने की व्‍यवस्‍था करवाई। 
 
स्‍थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग साढ़े नौ बजे किसी चिंगारी ने मांडवा बस्ती में रहनेवाले निवासी महेश यादव की झुग्गी के पिछले हिस्से से भभकना शुरू किया, जो रात 10 बजे विकराल रूप में सामने देखने को मिली । इस आग ने देखते ही देखते महेश यादव की झुग्गी से होते हुए राजेश गुलाई, शेरसिंह सोलंकी, राहुल सूर्यवंशी,  इदरीस खान की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 
स्‍थानीय लोगों का अंदाज है कि किसी शॉर्ट सर्किट ने पहले प्‍लास्‍ट‍िक, बांस और लकड़ी से बनी झुग्‍गी के कुछ हिस्‍से को अपनी चपेट में लिया और फिर इसका विकराल रूप हो गया। आग लगने के दौरान एक  गैस सिलेंडर में भी धमाका हुआ, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसने यहां आग को और अधिक भड़काने का काम किया।  
Kolar News 11 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.