Video

Advertisement


चलती कार में लगी आग चालक ने कूदकर बचाई जान
khargon, Fire driver, moving car saved , jumping
खरगौन। मध्यप्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय स्थित डायवर्सन रोड पर शुक्रवार सुबह एक चलती मारुति वैन में अचानक आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। धुआं उठता देख चालक ने वैन की रफ्तार धीमी की और कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, खरगौन निवासी 35 वर्षीय अजय गुप्ता शुक्रवार को सुबह मारुति वैन में मसाला बेचने के लिए ग्राम सेगांव जा रहे थे। इसी दौरान शहर के डायवर्सन रोड पर चलती वैन से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखकर अजय ने कार की रफ्तार धीमी की और कूद गया। वैन कुछ दूर जाकर रुक गई और देखते ही देखते आग उससे आग की लपटें निकलने लगी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि वैन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News 7 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.