Advertisement
धार। धार पुलिस ने मुखबीर से सूचना मिलने पर पुराने डिपो के अन्दर मंदिर के पास से 8 लोगो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया तथा इनके पास से कुल 26.800 रुपये व 52 पत्ते की ताश जप्त किया व मोके पर गिरफ्तार किया तथा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धार पुलिस कस्बा भ्रमण के दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने डिपो परिसर मे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया जिनमें मदस्सर पिता नजर मंसुरी निवासी पिजारवाडी धार,शाकिर पिता अब्दुल मंसुरी निवासी पिजारवाडी धार ,फैजल मोह.पिता फाजिल मोह. निवासी पिजारवाडी धार, मोह. तौसिफ पिता हमीद मंसुरी निवासी पिजारवाडी धार,जफर पिता मुश्ताक निवासी इंदिरा कालोनी धार, शाहरुख पिता असलम शाह निवासी श्रीनगर कालोनी धार,अरबाज पिता अनवर निवासी इंदिरा कालोनी धार,अरशान पिता शबाब खा निवासी इंदिरा कालोनी धार प्रमुख है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |