Advertisement
सतना। जिले के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा-जबलपुर राजमार्ग पर ग्राम गुमेही के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार एक कार सड़क के पुल से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
अमदरा थाना पुलिस के अनुसार जबलपुर निवासी सात लोग एक कार में सवार होकर शनिवार की सुबह मैहर जा रहे थे। रीवा-जबलपुर राजमार्ग पर ग्राम गुमेही के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक गौतम (45) और उसके साथ बैठे राकेश गुप्ता (46) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पीछे पांच लोग बैठे थे, वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी को मैहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |