Video

Advertisement


मैकेनिकल वर्कशॉप में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
annuppur, 5 accused, stealing , mechanical workshop arrested

अनूपपुर। गोविंदा उप क्षेत्र में 20 जनवरी की रात मीरा इंकलाइन की मैकेनिकल वर्कशाप एवं लोहार खाना में ताला तोड़ कर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार करके  उनके कब्जे से चोरी का समान बरामद किया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं तथा शेष चोरी का मशरूका जब्त किया जाना बाकी है।

 

21 जनवरी को गोविंदा उप क्षेत्र के सहायक सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया था कि 20 जनवरी की रात मीरा इंकलाइन के मैकेनिकल वर्कशॉप एवं लोहार खाना कमरे का ताला तोड़ 6 से 7 हथियार बंद बदमाशों ने कॉलरी की 100 मीटर तांबे की केबिल, 2 नग पानाएक रिंग पानाशेपर मशीन का टूल पोस्ट 3 नग, 9 नग बर्मामोटर की चाभीसुम्मी 1 नग अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार की चोरी कर ले गए हैं। मुखबिर की सहायता से पुलिस ने इस मामले में गुरूवार को प्रहलाद केवट पिता श्यामलाल केवट 34 वर्षरोहित उर्फ छोटू केवट पिता श्यामलाल केवट 26 वर्ष दोनों निवासी निवासी घोड़ा दफाई वार्ड नं.12, घनश्याम पटेल पिता प्रहलाद पटेल 38 वर्ष निवासी डबल स्टोरीराहुल उर्फ चिन्टू केवट पिता स्व.रामप्यारे 22 वर्ष निवासी दफाई नं.2 एवं सुनील कोल पिता सुरेश कोल 26 वर्ष निवासी दफाई नं.3 भालूमाड़ा को पकड़कर उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद कर लिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा आर.के.बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठीसहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबेआरक्षक कृपाल सिंह एवं आरक्षक जय प्रकाश राय शामिल रहे।

Kolar News 24 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.