Advertisement
अनूपपुर। गोविंदा उप क्षेत्र में 20 जनवरी की रात मीरा इंकलाइन की मैकेनिकल वर्कशाप एवं लोहार खाना में ताला तोड़ कर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी का समान बरामद किया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं तथा शेष चोरी का मशरूका जब्त किया जाना बाकी है।
21 जनवरी को गोविंदा उप क्षेत्र के सहायक सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया था कि 20 जनवरी की रात मीरा इंकलाइन के मैकेनिकल वर्कशॉप एवं लोहार खाना कमरे का ताला तोड़ 6 से 7 हथियार बंद बदमाशों ने कॉलरी की 100 मीटर तांबे की केबिल, 2 नग पाना, एक रिंग पाना, शेपर मशीन का टूल पोस्ट 3 नग, 9 नग बर्मा, मोटर की चाभी, सुम्मी 1 नग अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार की चोरी कर ले गए हैं। मुखबिर की सहायता से पुलिस ने इस मामले में गुरूवार को प्रहलाद केवट पिता श्यामलाल केवट 34 वर्ष, रोहित उर्फ छोटू केवट पिता श्यामलाल केवट 26 वर्ष दोनों निवासी निवासी घोड़ा दफाई वार्ड नं.12, घनश्याम पटेल पिता प्रहलाद पटेल 38 वर्ष निवासी डबल स्टोरी, राहुल उर्फ चिन्टू केवट पिता स्व.रामप्यारे 22 वर्ष निवासी दफाई नं.2 एवं सुनील कोल पिता सुरेश कोल 26 वर्ष निवासी दफाई नं.3 भालूमाड़ा को पकड़कर उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद कर लिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा आर.के.बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह एवं आरक्षक जय प्रकाश राय शामिल रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |