Advertisement
जबलपुर। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने करीब डेढ़ साल पहले जबलपुर रेल्वे स्टेशन से अपहृत हुई नाबालिग लडक़ी को बुधवार को बरामद किया है। पुलिस ने नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। डेढ़ साल के दौरान आरोपी ने नाबालिग से लगातार दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हुई और दस माह का बच्चा उसके साथ है।
जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मई 2018 में पवन एक्सप्रेस ट्रैन से एक नाबालिक लडक़ी अपने माता पिता के साथ मुम्बई से बिहार जा रही थी। ट्रेन में ही सवार आरोपी ब्रज बिहारी जो कि उत्तरप्रदेश का रहने वाला है ने किशोरी का जबलपुर रेल्वे स्टेशन से अपहरण कर लिया था। नाबालिग किशोरी के पिता ने जीआरपी पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। शिकायत के बाद से ही जीआरपी पुलिस किशोरी की तलाश में लगी हुई थी। इस दौरान करीब पांच माह पहले किशोरी ने अपने पिता को फोन पर संपर्क कर सूचना दी थी जिस युवक ने उसका अपहरण किया है वह उसकी मार्कसीट और आधार कार्ड पाना चाहता था। पिता ने पुलिस को बेटी से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी और वह मोबाईल नंबर भी दिया जिससे बात हुई थी। जीआरपी पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस करना शुरू किया और आखिरकार आरोपी ब्रजमोहन को जीआरपी ने पुणे से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। बताया जा रहा है कि अपहरण करने के बाद से आरोपी नाबालिक के साथ बलात्कार कर रहा था, जिसके चलते वो माँ भी बन गई और उसका दस माह का बच्चा है। जिस समय उसका अपहरण हुआ था उस समय वो 14 साल की थी और उसकी उम्र 16 साल की है। जीआरपी पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंपकर आरोपी को धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |