Advertisement
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार दोपहर यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 24 यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाये और बच्चे भी शामिल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों और डायल 100 की मदद से बाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जानकारी अनुसार घटना रायसेन के बाड़ी थाना क्षेत्र की है। आरिफ ट्रैवल्स की यात्री बस भोपाल से जबलपुर जा रही थी। इस दौरान नेशनल हाईवे 12 पर बाड़ी के पास हरसीलि के नजदीक अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने मदद करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए बाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी नेशनल हाईवे 12 भोपाल- जबलपुर मार्ग पर आए दिन बस पलटने की घटनाएं होती रहती है। बस चालकों की लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के चलते ऐसे हादसे होते रहते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |