Advertisement
अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरीचुआ के पास एनएच 33 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर रविवार को सुबह लगभग 6 बजे में तेज रफ्तार से चला रहे मोटर साईकिल चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर एवं संकेतिक सूचना बोर्ड से जा टकराया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना आसपास के लोग एवं राहगीरों ने पुलिस को दी गई।
कोतमा थाना प्रभारी आरके वैश्य ने बताया कि बुढ़ानपुर निवासी केदार केवट ने सूचना दी की उसका साडू भाई ईश्वर (32) पुत्र तुलाराम निवासी अमलई थाना भालूमाड़ा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |