Video

Advertisement


बंदूक लहराते हुए फोटो खिंचवा रहे थे युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा हवालात
gwalior, Youth was photographed ,waving gun, police arrested , sent lock
ग्वालियर। शहर के कुछ युवकों को बंदूक लहराते हुए फोटों खिंचवाना महंगा पड़ गया। फोटो शूट के दौरान बंदूक से एक गोली चल गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद घेराबंदी कर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश कर रही है।
 
जानकारी अनुसार पूरा घटनाक्रम शहर की पड़ाव थाना क्षेत्र का है। पड़ाव थाना पुलिस को शनिवार देर रात करीब 1:15 बजे सूचना मिली कि कुछ युवक पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज पर बंदूक लहरा रहे हैं। ये युवक कार क्रमांक रूक्क 07 ष्टष्ठ 0398 में सवार हैं और गोली चलाकर भागे हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए रात्रि गश्त पार्टी को खबर दी। रात्रि गश्त कर रही पुलिस पार्टी ने जैसे ही कार देखी तो घेराबंदी कर कार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर कार सवार युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। कार की तलाशी में इनके पास से 315 बोर की लायसेंसी बंदूक मिली, जिसमें एक गोली चली हुई और पांच जिंदा कारतूस भी मिले। 
 
पुलिस को कार में चार युवक राजपाल सिंह गुर्जर, विनोद गुर्जर, गजेन्द्र गुर्जर और बनवारी गुर्जर मिले। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और गोली चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब युवकों से गोली चलाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे खाना खाने के बाद घर जा रहे थे और आरओबी पर खड़े होकर फोटो खींच रहे थे। बहरहाल पुलिस इन युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड तलाश कर रही है।
 
Kolar News 12 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.