Video
Advertisement
पुलिस को पड़ी मदद की जरूरत
पुलिस को पड़ी मदद की जरूरत
डायल 100 में सांप दिनेश गर्ग एमपी अजब है सबसे गजब है। भोपाल के कोलार इलाके में उस वक्त पुलिस वालों के होश उस गए जब उनकी डायल 100 में नागराज प्रकट हो गए। लोगों की मदद करने वाला डायल 100 का स्टाफ खुद मदद की गुहार लगाता नजर आया। एमपी पुलिस ने आम लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए डायल 100 योजना शुरू की है. इस योजना के तहत एक कॉल पर पुलिस पांच मिनट के भीतर किसी भी जगह पर मदद के लिए पहुंच जाती है, लेकिन दूसरों को मदद करने वाली पुलिस तब खुद मुसीबत में फंस गई, जब उसके डायल 100 वाहन के अंदर सांप घुस गया। मामला राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र का है। यहां तैनात डायल 100 वाहन में गुरुवार सुबह एक सांप मिलने से हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि सांप नजर आते ही डायल 100 के सभी पुलिसकर्मी वाहन से बाहर निकल गए। सांप कैसे इस गाडी में घुसा यह किसी को नहीं पता लेकिन डायल 100 में सांप की खबर पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंची और पुलिस की मदद के लिए सर्प विशेषज्ञ खलील को बुलाया गया। खलील ने गाड़ी का मुआयना किया और गाडी के निचले हिस्से में पहुंचे सांप को पकड़ लिया। रेट स्नेक [घोडा पछाड़ ]प्रजाति का यह सांप तक़रीबन चार फ़ीट लम्बा था। सांप पकडे जाने के बाद पुलिस वालों ने चैन की सांस ली।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.