Advertisement
बड़वानी। जिले में खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने बस पर जमकर पथराव किया है। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने हालात काबू में कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हादसा गुरुवार की सुबह स्टेट हाईवे के पास जलगोन गांव में हुआ है। बड़वानी रोड स्थित गुरुकुल स्कूल की बस रोजना की तरह बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी। जलगोन गांव के पास अचानक संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बस से बच्चों को बाहर निकाला। चार बच्चे घायल हैं। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेकिन हादसे से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने बस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से प्रदर्शनकारी ग्रामीणों पर काबू पाया। मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |