देश द्रोहियों का समर्थक राहुल गाँधी को देश बर्दास्त नहीं करेगा
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आवाहन पर आज मध्यप्रदेश के प्रत्येक भाजपा मंडलों में आज का दिन धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया ! इसी तारतम्य में हुजूर विधानसभा के संत हिरदाराम नगर मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा स्थानीय हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में मशाल जुलुस निकाला गया ! इस बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
इस दौरान शर्मा ने कहा की 68 साल की आज़ादी के बाद 9 फ़रवरी को एक शर्मनाक दिन आया जब jnu यूनिवर्सिटी में संसद पर हमले के आरोपी आतंकवादी अफज़ल के समर्थन में मुट्ठी भर छात्र उतरे ओर उन छात्रों को खुला समर्थन भारत के राजनेतिक दल कांग्रेस के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने किया जिससे यह स्पष्ट हो गया की यह वह कांग्रेस नहीं रही जिसमे देश भक्त पैदा होते थे , ये कांग्रेस आतंकवाद की समर्थक हो गयी है उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा की यह वह राहुल गाँधी नहीं है जो देश के शहीदों का सम्मान करे ! जो तिरंगे का सम्मान करे , यह वह राहुल गाँधी नहीं जो दादी के पद चिन्हों पर चले ! श्री शर्मा ने कहा की राहुल गाँधी अफज़ल के समर्थक है ! श्री शर्मा ने राहुल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा की पूरा हिंदुस्तान तुम्हे समझ चूका है पूरा हिंदुस्तान कांग्रेस से दो दो हाथ करने के लिए तैयार है ! देश में अगर रहना है तो देश की जवान बोलो नहीं तो यह वीरो का देश आतंकवाद से लड़ना जानता है !
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |