Video

Advertisement


घने कोहरे के चलते ट्रक से टकराई कार चार की मौत
chattapur, Car collided, truck , dense fog, four killed
छतरपुर। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रुप से घायल है। सूचना मिलनके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। 
 
जानकारी अनुसार घटना कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जहांगीराबाद की है। कानपुर के थाना मूलगंज के मोहल्ला कुली बाजार निवासी परवेज आलम के दामाद जाकिर मप्र के छतरपुर सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में करीब डेढ़ माह से भर्ती थे। सोमवार सुबह उनका निधन होने के बाद परिजन शव के साथ छतरपुर गए थे। वहां अंत्येष्टि के बाद सास कुरैशा बेगम बेटी के पास रुक गईं और अन्य परिजन कार से वापस घर के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गांव जहांगीराबाद स्थित सन्तन गेट के सामने घना कोहरे के चलते कार किसी ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक 50 वर्षीय मोहम्मद शाहिद, 45 वर्षीय उनकी पत्नी सुरैया बेगम, इस्लाम की 38 वर्षीय पत्नी रिजवाना व 34 वर्षीय सरताज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार इरफान की 30 वर्षीय बीबी अफसाना व शाहिद का 30 वर्षीय भाई मोहिन गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की सूचना  दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
Kolar News 31 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.