Video

Advertisement


मुठभेड़ बाद 30 हजार का इनामी गिरफ्तार
gwalior,  reward of 30 thousand,  arrested after the encounter

ग्वालियर। करीब चार महीने पहले एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर फरार हुए 30 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मुताबिक बीती रात मुरैना की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार युवक को चेकिंग पॉइंट पर रोकने की कोशिश की गई। युवक रुका तो लेकिन पुलिस पर  गोली चलाकर भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। युवक बदनपुरा की तरफ से साडा बायपास की ओर भागा। यहां डीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश तोमर और पुलिस की टीम सर्चिंग कर रही थी। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह बाइक सहित गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह 30 हजार का इनामी बदमाश जमाल उर्फ करुआ उस्मानी निवासी जौरा जिला मुरैना है।

 

आरोपित करुआ ने 13 सितम्बर को साथी भूरा के साथ मिलकर बहोड़ापुर स्थित सुनारों की बगिया निवासी 80 साल की श्रीमती चुग्गो बाई के यहां डाका डाला था। उसने उनकी हत्या कर उनके पैर काटकर चांदी के आभूषण लूट लिए थे। इससे पहले गेंडेवाली सडक़ पर भी एक दम्पति के साथ लूटपाट की थी। एसपी के मुताबिक करुआ शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ ग्वालियर और मुरैना के कई थानों में कुल 11 मामले दर्ज हैं। 

आईजी करेंगे टीम को पुरस्कृत :
बदमाश 
जमाल उर्फ करुआ उस्मानी को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर कर रहे थे। टीम में एसआई मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक राजीव सिंह सोलंकी, भगवती, राजेश, विवेक, दिनेश सिंह, गुलशन, विकास, नरवीर, चंद्रवीर, योगेन्द्र, आकाश और  आशीष शामिल रहे। इस टीम को ग्वालियर आईजी (एडीजीपी) राजाबाबू सिंह ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Kolar News 30 December 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.