Advertisement
आगर-मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में इन्दौर-जयपुर राजमार्ग-27 पर सोयतकलां के पास रविवार सुबह एक ट्रक ने बाईक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक सवार पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति व पुत्र घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए जिले के सुसनेर स्थित सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोयतकला पुलिस के अनुसार राजस्थान के झालवाड़ जिले के ग्राम परोलिया निवासी पहलवान सिंह पुत्र अर्जुनसिंह (35) रविवार सुबह अपनी पत्नि कृष्णाकुंवर व पुत्र संदीप को बाईक पर बिठाकर आगर-मालवा जिले के ग्राम कुण्डालिया आ रहा था। इस दौरान सोयतकलां में पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे-14-जीएल-2377 के चालक ने बाईक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाईक से गिरने पर महिला को सिर में लगी चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही घायल अवस्था में पहलवान सिंह व संदीप को सुसनेर के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सोयतकलां पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |