Video

Advertisement


नर्मदा एक्सप्रेस में महिला का पर्स छीनकर भागा बदमाश
ujjain, snatching, woman

उज्जैन नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में पति के साथ जबलपुर से उज्जैन के लिये यात्रा कर रही महिला का पर्स उठाकर बदमाश ने दौड़ लगा दी। महिला ने शोर मचाते हुए बदमाश को पकडऩे की कोशिश की तो उसने दरवाजा लगा दिया जिससे महिला का सिर फूट गया, जबकि बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। महिला के पति ने चलती ट्रेन से आरपीएफ, जीआरपी को सूचना दी और उज्जैन स्टेशन आकर प्रकरण दर्ज कराया।

सुधीर बिरथरिया निवासी पचपेढ़ी सिविल लाईन जबलपुर अपनी पत्नी ज्योति बिरथरिया के साथ नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच बी-2 में जबलपुर से उज्जैन के लिये यात्रा कर रहे थे। सुधीर बिरथरिया ने बताया कि वह पत्नी के साथ उज्जैन दर्शन करने आये हैं। होशंगाबाद स्टेशन से ट्रेन धीमी गति से चल रही थी उसी दौरान एक युवक ज्योति बिरथरिया की सीट तक पहुंचा और सिरहाने रखा पर्स छीनगर भागा। ज्योति ने शोर मचाते हुए युवक का पीछा किया तो उसने दरवाजा लगा दिया जिससे ज्योति के सिर में चोंट आई। ज्योति बिरथरिया ने बताया कि बदमाश ने एसी कोच का एक गेट पहले से खोलकर उसमें पत्थर अटका दिया था। दूसरा दरवाजा खोलकर कोच में घुसा और पर्स छीनने के बाद धीमी गति से चल रही ट्रेन से कूदकर भाग गया। पर्स में सोने की चैन में लगा सोने का पैंडल, एक मोबाइल, 4500 रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, लायसेंस और घर की चाबियां रखी थीं। ज्योति ने बताया कि उन्होंने पति के मोबाइल से तुरंत आरपीएफ, जीआरपी को सूचना दी और ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर जीआरपी में रिकार्ड दर्ज कराई। उपचार तक नहीं मिला ज्योति बिरथरिया के अनुसार सिर में चोंट लगने के बाद कोच अटेंडर अथवा सुरक्षाकर्मी तक नहीं आये। सिर की चोंट पर गर्म पानी और चाय को बाटल में डालकर सिकाई की और दूसरे यात्री से बाम लेकर लगाया। एसी कोच में यात्रियों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। 

Kolar News 26 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.